मुंबई। आम लोगों के बाद अब धीरे-धीरे फिल्मी सितारों और उनके परिवारों तक भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश पावर डिपार्टमेंट में विजिलेंस यूनिट के तीन अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन तीन अफसरों में एक दिशा पाटनी के पिता भी हैं।
पॉवर कॉरपोरेशन के स्टोर से किसानों के नाम ट्रांसफार्मरों को आवंटित कर दलालों के सुपुर्द कर देने के कई मामले सामने आने के बाद 30 जुलाई को प्रशासन के आदेशानुसार लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम बरेली जांच करने पहुंची थी। दो दिन जांच करने के दौरान यह टीम जोनल चीफ इंजीनियर तारिक मतीन समेत अन्य अधिकारियों के संपर्क में आई थी।
जांच खत्म करने के बाद टीम इंचार्ज चीफ इंजीनियर एके पाठक और उनके सहयोगी एसई संजय श्रीवास्तव लखनऊ पहुंचे। यहां इन सही ने कोविड-19 की जांच करवाई जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद बरेली के जोनल कार्यालय से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम ही जोनल कार्यालय के कई लोगों ने कॉरपोरेट लैब में कोविड-19 की जांच करावई थी जिसमें एक एसडीओ समेत तीन लोग संक्रमित पाए गए।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी उत्तर प्रदेश के पावर डिपार्टमेंट की विजिलेंस यूनिट में डिप्टी एसपी हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने विजिलेंस के पद पर तैनात सीओ बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी सहित स्टाफ के सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। 10 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जोनल कार्यालय में अब दहशत का माहौल है।
बात करें अभिनेत्री दिशा पाटनी की तो वह बतौर मुख्य अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आई थीं। इसके अलावा वह भारत, बागी 2 और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आ चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में दिशा पाटनी के अभिनय को खूब पसंद किया गया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म से की थी।