रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के उन सभी जिलों में लाॅक डाउन का आज अंतिम दिन है। भूपेश सरकार ने अपने मंत्रियों से चर्चा के उपरांत लाॅक डाउन नहीं बढ़ाए जाने का फैसला लिया है, लेकिन अंतिम फैसला जिले के कलेक्टरांें पर छोड़ दिया है।
सरकार का स्पष्ट मत है कि परिस्थितियों को समझते हुए कलेक्टर फैसला ले सकते हैं और उसे अमल में भी ला सकते हैं। भूपेश सरकार ने कहा है कि संक्रमण की स्थिति और व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ही इस बात का निर्णय लेंगे कि शहर में लॉकडाउन होगा या नहीं। अगर दुकानें खुलेंगी तो कब कौन सी दुकान खुलेगी.. और कितने वक्त तक दुकान खुलेंगी।
बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई और दूसरे शहरों में 23 जुलाई से लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक किया गया था। ये लॉकडाउन शहरों में लगाया गया था, लेकिन ग्रामीण इलाके इससे अछूते थे। व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद दुकानदार लॉकडाउन वाले शहरों में भी बाजार खोलने की मांग करते रहे हैं।