गरियाबंद. जिला के अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुहीमाल मे एक युवती अगस्त के पहले सप्ताह मे राखी के दिन घर से लापता थी. 4अगस्त को पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी सत्येन्द श्याम ने एक टीम गठीत कर पतासाजी शुरू कर दिया.
लड़की के पिता को कुहीमाल के निर्मल माँझी पर संदेह हुआ तो थाना प्रभारी ने आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराया. मोबाइल के लोकेशन के पता लगते ही आला अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी.
आरोपी निर्मल माँझी युवती को ओडिशा के जयपाटना ब्लाक के कुमजोर के एक सामुदायिक भवन मे छुपाकर रखा था जहाँ से थाना प्रभारी सत्येन्द श्याम के गठित टीम के सहायक उपनिरिक्षक इंदूल साहू, आरक्षक रिजवान कुरैशी और हेमंत आवडे ने लड़की के परिजन को साथ लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अमलीपदर पुलिस ने अपराध क्रमांक 40/20के तहत मामला दर्ज कर धारा 363 भादवि 4,6पोक्सो एक्ट मे 15दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा.