पटना। कोरोना काल में 10वीं-12वीं बोर्ड में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के चलते मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल छात्रों को एक्स्ट्रा नंबर का ग्रेस देकर पास करने का फैसला लिया है। यह फैसला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को लिया है।
बता दें कि कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने मार्च महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था। इसके साथ ही सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया था। तब से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। हालांकि सरकार ने 10वीं-12वीं बोर्ड विद्यार्थियों के लिए बची हुई परिक्षाओं का आयोजन किया गया था।
बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के चलते मैट्रिक और इण्टरमीडिएट परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल छात्रों को एक्स्ट्रा नंबर का ग्रेस देकर पास करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना