रायपुर। राजधानी के एकात्म परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक दल के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद नहीं हैं। कौशिक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसकी वजह से वे बैठक में नहीं पहुंचे हैं।
विदित है कि छग विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। 25 अगस्त से 28 अगस्त तक कुल चार दिनों के लिए यह सत्र आहूत किया गया है। इन चारों कार्यदिवस में प्रदेश के विभिन्न मसलों को लेकर सवाल रखे जाएंगे, जिसकी तैयारी में विपक्ष जुटने लगा है।
चार दिनों के इस मानसून सत्र की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा विधायकों ने मानसून सत्र की समयावधि बढ़ाए जाने की मांग सरकार से की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल चार दिनों का सत्र इस बार बुलाया गया है। बता दें कि विधानसभा में काफी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसकी वजह विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी भी सहमे हुए हैं।