रायपुर। लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त होने के बाद राजधानी में सब्जी किराना समेत सभी दुकाने खोल दी गई है. राजधानी के बाजारों में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने के लिए कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी अजय कुमार यादव गोलबाजार मालवीय रोड पहुंचे थे. इस दौरान दुकानदारों को दुकानों के आगे खुलने और बंद होने के समय चस्पा करने के निर्देश दिए .
राजधानी में दुकाने खुलने के बाद अचानक कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी अजय कुमार यादव गोलबाजार और मालवीय रोड के दुकानों में लगने वाली भीड़ मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी लेने पहुंचे। कलेक्टर और एसएसपी ने दुकान दारों को तय नियमो का पालन के निर्देश दिए इसके साथ मास्क दुकानों में रखने के निर्देश दिए. इस दौरान राजधानी गोलबाज़ार स्थित चिकनी मंदिर से होते हुए दोनों अधिकारी दल बल के साथ सबको समझाइश देते हुए पूरे गोलबाजार का भ्रमण कर आगे और क्या व्यवस्था होनी चाहिए इसका भी जायजा लिया।