रायपुर। राजधानी रायपुर के अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। राजधानी की सभी दुकानें, होटल रेस्टोरेंट सहित अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वही जिम खोलने की इजाजत भी दे दी गई है। सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक जिम खोले जाएंगे।
जारी नए आदेश के मुताबिक जो कल से प्रभावी होगा,
-सुबह 6 से दोपहर 12 बजे -फल, सब्जी, डेयरी, मटन-मछली।
-सुबह 8 से शाम 4 बजे – किराना और प्रोविजन स्टोर्स।
-सुबह 11 से शाम 7 बजे – सभी तरह के अन्य व्यवसाय खोले जायेंगे।
-होटल एवं रेस्टारेंट सुबह 10 से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया है।
जारी नए आदेश में इस बात को भी बेहद स्पष्ट तौर पर शामिल किया गया है कि रविवार को पूरे जिले में पूर्णतः लाॅक डाउन रहेगा। रविवार को केवल दूध बांटने की इजाजत दी गई है। वहीं कलेक्टर ने दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है।