रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 285 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 6 मरीज की आज कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3243 हो गए हैं। आज 227 मरीज डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से मरने वालो की संख्या 96 हो गई है।
आज कुल नए 285 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है
जिला रायपुर से 101,
दुर्ग से 37,
बिलासपुर से 30,
कांकेर से 24,
बलौदाबाजार से 18,
बलरामपुर से 11,
रायगढ़ व बस्तर से 09-09,
सरगुजा से 07,
राजनांदगांव व कोरबा से 06-06,
कोण्डागांव से 05,
जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 03-03
बालोद, गरियाबंद,कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 02-02,
बेमेतरा दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
COVID19 cases rise to 12148 with 285 new infections reported today in Chhattisgarh.The numbers of active and recovered cases are 3243 and 8809 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/AKZoUuUneK
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 9, 2020