नयी दिल्ली। पिछले पांच महीने से ज्यादा का समय बीत गया है जब से देश भर में स्कूल कॉलेज कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बंद हैं. अभी देश में कहीं भी 2020-2021 सेशन शुरू नहीं हो सकें हैं. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों का काफी नुकसान हो रहा है, देश में अब कब से पहले की तरह स्कूल चलेंगे सब इसी प्रश्न का सवाल तलाश रहे हैं. अब सरकार फिर से स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर योजना बना रही है.
माना जा रहा है कि एक सितंबर से देश के अलग अलग हिस्सों में फिर से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी जाएगी और बच्चे दोबारा से स्कूल कॉलेज जा सकेंगे. कोरोनावायरस संकट के बीच मे स्कूल खोलने को लेकर अभी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के पहले केंद्र सरकार स्कलू खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है.