1. प्रदेश में देर रात मिले कोरोना के 123 नए मरीज, आज कुल मिले 427 नए मरीज.. वहीं आज 3 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही प्रदेश में देर रात कोरोना के मिले 123 नए संकर्मित, आज 427 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3509 हो गए हैं। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
2. राजधानी में मुख्यमंत्री बघेल करेंगे ध्वजारोहण, तो कोरबा में विधानसभा अध्यक्ष, जानिए मंत्रीगण और संसदीय सचिव किन-किन जिलों में करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। उनके अलावा जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मुख्यमंत्री संदेश के वाचन के लिए जनप्रतिनिधियों को नामांकित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिये ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
3. एटीएम से 22 लाख रूपये की चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे… गैस कटर से काटकर पार किये थे रकम
बलौदाबाजार। जिले के सिमगा में पिछले दिनों एटीएम से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने एटीएम चोरी के आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा ने आज मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह हरियाणा मेवात से आकर वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिये ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
4. छत्तीसगढ़ में केवल पंजीकृत किसान ही उठा पाएंगे “न्याय योजना” का लाभ, इतने से इतने तारीख तक होगा पंजीयन
5. नाकोडा TMT में दर्दनाक हादसा, काम के दौरान मशीन में फसी मजदूर की उंगली, प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
राजधानी के सिलतरा स्थित नाकोडा टीएमटी प्लांट में फील्ड ऑपरेटर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में फील्ड ऑपरेटर दानेश्वर साहू के बायें हाथ की चार उंगली कट गई. हादसे के बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. इस मामले में मजदुर के परिजनों ने नाकोडा टीएमटी के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. लापरवाही पूर्वक कार्य कराने के परिणाम स्वरूप उसकी हाथ की उंगलियां कटी है, जिसके लिए कंपनी संचालक जिम्मेदार है. मामला रविवार सुबह करीब 8 बजे का है। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
6. एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने लगाई फासी, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ बाबू ने ख़ुदकुशी कर ली. क्लर्क की लाश राजातालाब स्थित किराए के मकान में लटकी मिली. ख़ुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
7. पिकअप वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो की मौत
अंतागढ़ – नारायणपुर मार्ग पर रविवार की रात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, किंतु अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
8.कोरोना ने खड़े कर दिए दो विधायकों के बीच दीवार… जानिए क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि उसका असर विधानसभा के मानसून सत्र में भी नजर आने वाला है। सदन में विधायकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब दो विधायकों के बीच कांच की दीवार खड़ी की जा रही है। सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान इस दौरान रखा जाएगा। सोमवार को यहां तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
9. कलयुगी बेटे ने कुदाली मारकर की अपनी माँ की दर्दनाक हत्या, हत्या की वजह जानकर चौक जाएंगे आप
मुंगेली। जिले से हत्या का ऐसा मामला सामने आरहा है जिसकी वजह जान कर आप हैरान रह जायेंगे, जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योकि वह अपनी मां की सेवा करके थक गया था। मामल सिटी कोतवाली थाना के अंतर्गत दुल्लापुर से सामने आया है। यहां आरोपी ताम सिंह मरकाम ने कुदाली मारकर अपनी मां को मार डाला। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उसे हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।
10. राज्य में अनिश्चितकाल के लिए थमें बसों के पहिए… आठ सूत्रीय मांगों पर अड़े मालिक… बैठक रहा बेनतीजा
प्रदेश में यात्री बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए टल गया है। बस मालिक संघ ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की, अपनी समस्याओं को बताया, लेकिन बैठक बेनतीजा निकला। सरकार और बस मालिक संघ के बीच समन्वय स्थापित नहीं होने की वजह से बस मालिकों ने अनिश्चितकाल के लिए बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। खबर को और विस्तार में जाने के लिए ऊपर दिए हैडिंग को क्लिक करें।