रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि उसका असर विधानसभा के मानसून सत्र में भी नजर आने वाला है। सदन में विधायकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब दो विधायकों के बीच कांच की दीवार खड़ी की जा रही है। सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान इस दौरान रखा जाएगा। सोमवार को यहां तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक चलेगा। एक सीट पर पहले की तरह दो विधायक बैठेंगे। लेकिन इनके बीच कांच की एक दीवार लगाई जा रही है। इस कांच को भी समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सदन और विधान सभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित किये जाने वाले सभी उपायों को 20 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से कई सावधानियां बरती जा रही हैं। इस बा सदन में भोजन की व्यवस्था भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ विधायकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। पहले की तरह यहां आम लोग नहीं आ सकेंगे।