रायपुर। बीते 1 सप्ताह के भीतर राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में कोरोना ने मौत का जो तांडव खेलना शुरू किया है वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। केवल राजधानी में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है तो पूरे प्रदेश में यह संख्या 96 हो चुकी है। यह किसी खौफनाक मंजर से कम नहीं है कि लगातार मौत दर मौत संख्या बढ़ती ही जा रही है।
वही दूसरी तरफ बढ़ते हुए कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। भले ही एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3000 पर सिमटी हुई और नौ हजार के करीब लोग अपने घर पहुंच चुके हैं, लेकिन हालात अभी नियंत्रण से बाहर हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय भी किए हैं बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वयं अपनी सुरक्षा का इंतजाम करें साथ ही दूसरों को सुरक्षित रखें।