बिहार। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर बंगाली लड़कियों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक और युवती ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा इलाके की रहने वाली इस युवती ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से उन्हें जोड़कर अशालीन मंतव्य किए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नेटीजंस का एक वर्ग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए सीधे तौर पर बंगाली लड़कियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहुत सी बंगाली लड़कियों ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अनजान लोगों द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से ट्रोल किए जाने की शिकायत की है ।महिला आयोग के पास भी ऐसे कई शिकायती ईमेल आए हैं, जिन्हें आयोग की चेयरपर्सन लीला बंद्योपाध्याय ने साइबर सेल को अग्रसारित कर दिया है।
तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बंगाली लड़कियों को ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब दिया था। एक नेटीजन ने कहा था कि रिया ने बंगाल और बंगालियों को मशहूर कर दिया है। इसके जवाब में नुसरत ने कहा था-”अगर आप अभी-अभी धरती पर टपकी हैं तो बता दूं कि बंगाल हमेशा से ही अपनी समृद्ध कला और विरासत के लिए प्रसिद्ध रहा है। पूरी दुनिया राय और टैगोर को अच्छी तरह से जानती हैं। अब तुम्हें भी थोड़ी प्रसिद्धि मिल जाएगी।’
नुसरत ने आगे कहा था-‘ मैं कानून व मानवता के खिलाफ किसी का समर्थन नहीं करतीं। निश्चित रूप से प्रशासन अपना काम कर रहा है और हकीकत जल्द सबके सामने आएगी। मैं निश्चित रूप से ऐसे किसी भी व्यक्ति या ऐसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करतीं, जो हमारी संस्कृति की गरिमा को धूमिल करते हैं। हम बंगाली लड़कियां सब जगह हैं। खाना भी पका रही हैं और पूरी दुनिया को भी जीत रही हैं। अपने एजेंडे के लिए एक समुदाय को बदनाम करना बंद कीजिए।’