रायपुर. राजधानी के अविनाश बिल्डर, खमतराई के एसपी कोल्ड स्टोरेज, रावाभाठा के चंडोक कोल्ड स्टोरेज, वीआइपी रोड स्थित शगुन पैलेस और उरला के ईश्वर इस्पात की जांच करके आयकर टीम रविवार शाम को लौट आई।
आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के आला अधिकारियों ने बताया कि कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किया गया है। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. चंडोक कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर प्रितपाल सिंह, हरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और तनवीर कौर के ठिकानों की भी जांच पूरी हो गई है।
आपको बता दें कि कारोबारियों ने कोई राशि सरेंडर नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कारोबारी पर आयकर छापे के बाद राजधानी के कारोबारियों का संबंध निकला था. जिसके बाद प्रिंसपल डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन(मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) आलोक जौहरी एवं ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मीणा के निर्देशन में रिफरेंस के आधार पर आयकर के 40 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने यह सर्वे किया…