बिहार। सुशांत सिंह मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार और मुंबई पुलिस का मिलकर काम ना करना और महाराष्ट्र सरकार का सीबीआई को केस सौंपने पर विरोध जताना इस बात की ओर इशारा करता है कि ये केस अब आत्महत्या का नहीं रह गया है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने मांग की है कि सीबीआई महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से भी मामले को लेकर पूछताछ करे और हो सके तो इन दोनों का नार्को टेस्ट कराए। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो रही है और उन्हें खत्म किया जा रहा है।
आनंद ने बताया कि शिवसेना ने सामना में एक बिना तर्क का लेख लिखा है, जिसमें सुशांत के फैन्स, परिवार, बिहार सरकार और बिहार पुलिस का अपमान किया गया है। निखिल आनंद ने मांग की है कि सीबीआई इस मामले में संजय राउत और आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ करे और नार्को टेस्ट के लिए मांग उठाई गई है।
निखिल आनंद ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है और इस पर राहुल और प्रियंका गांधी को भी सामने आकर बोलना चाहिए। इधर संजय राउत का कहना है कि मुंबई पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। संजय राउत ने सीबीआई को केस सौंपने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने यह फैसला राजनैतिक दबाव बनाने के लिए लिया है।
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी सीबीआई की जांच का विरोध किया है, मुंबई पुलिस ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया और बताया कि वह सुशांत सिंह मामले में पेशेवर तरीके और निष्पक्ष जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमे रिया ने मामले को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है।