रायपुर. राजधानी के सिलतरा स्थित नाकोडा टीएमटी प्लांट में फील्ड ऑपरेटर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में फील्ड ऑपरेटर दानेश्वर साहू के बायें हाथ की चार उंगली कट गई. हादसे के बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. इस मामले में मजदुर के परिजनों ने नाकोडा टीएमटी के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. लापरवाही पूर्वक कार्य कराने के परिणाम स्वरूप उसकी हाथ की उंगलियां कटी है, जिसके लिए कंपनी संचालक जिम्मेदार है. मामला रविवार सुबह करीब 8 बजे का है।
दानेश्वर ने परिजनों को बताया कि कंपनी संचालक के द्वारा कंपनी में काम करने वाले मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर धरसींवा थाना पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ IPC की धारा 287, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।