1. प्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर, पूर्व मंत्री समेत आज मिले 360 नए कोरोना मरीज़
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज 360 करोना मरीजों की पहचान की गई, आज 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस तरीके से मृत्यु का कुल आंकड़ा 104 हो गया है, वहीं प्रदेश में 222 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
2. आदिवासी महिलाओं ने किया ऐसा काम… सीएम ने भी थपथपाई पीठ
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के महिला स्व सहायता समूहों से भी सीधे रू-ब-रू हुए। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले में महुआ से सेनिटाईजर बनाने वाली सिनगी स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके इस नवाचार की सराहना की। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
3. वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिल्ली में हुई सफल ब्रेन सर्जरी….
आर्मी अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफल ब्रेन सर्जरी हुई है. सूत्रों के मुताबिक ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त आर्मी अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सर्जरी से पहले प्रणब मुखर्जी की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी.
4. सयुंक्त कलेक्टर की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त… 1 की मौत
अकलतरा। क्षेत्र में सोमवार बीती रात नेशनल हाइवे 49 में भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने संयुक्त कलेक्टर की कार को अपने चपेट में ले लिया । दुर्घटना में कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। कार संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा की है, लेकिन हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे।
5. छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,सामने आया जालसाजों का सच
भिलाई- सुपेला पुलिस ने हैथवे और सीबीएन के कंट्रोल रुम में दबिश देकर वहां से पुराने सीसीएन डिजिटल (प्रिज्म) के बॉक्स के साथ दूसरी कंपनी के सेटअप बॉक्स बरामद किए हैं। आपको बता दें कि हैथवे-सीबीएन के संचालकों अशोक अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रुप से हेथवे के पुराने सेटअप बॉक्स मध्यप्रदेश से खरीदे और हैथवे के बड़े अधिकारियों से सेटिंग करके इन पुराने बॉक्स को अपने नाम पर करवा लिया।
इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
6. अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस ने कसी कमर… सभी एसपी को थानों में जाकर निरिक्षण करने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी के साथ अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अवस्थी ने लंबित प्रकरणों को 15 दिनों के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस के लगातार सक्रिय रहने से ही अपराधियों में भय रहता है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
7. प्रेमजाल में फंसाकर 14 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
गोबरा नवापारा में 14 वर्षीय नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के तर्री रोड निवासी व्यक्ति द्वारा 2 दिन पूर्व रिपोर्ट लिखाई गई थी कि उसकी 14 वर्षीय बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस आईपीसी की धारा 363 के तहत बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
8. जिला दंडाधिकारी का फैसला… दुकान संचालन के समय में हुआ ये बदलाव
मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दुकान संचालन के समय सीमा में संशोधन कर नया समय निर्धारित किया है। निर्धारित समय अनुसार समस्त अनुमति प्राप्त दुकान एवं प्रतिष्ठान प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। इसी प्रकार अनुमति प्राप्त रेस्टोरेंट, हाॅटल का संचालन एवं डाईनिंग प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित रहेगी। मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेन्सी अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगे। दिन रविवार को डेयरी, मेडिकल, गैस एजेन्सी एवं पेट्रोलपंप को छोड़ समस्त दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
9. परिजनों से नाराज नाबालिक हाइटेंशन पोल पर चढ़ा, करंट से झुलसकर गिरा नीचे, हालत गंभीर
रायपुर। शहर के गुढ़ियारी इलाके में सोमवार की शाम एक युवक हाइटेंशन तार के पोल पर चढ़ गया। भारत माता चौक के करीब स्थित इस पोल पर चढ़कर युवक चींखने-चिल्लाने लगा। रास्ते से गुजर रहे लोगों का ध्यान उसपर गया। किसी ने इस बीच पुलिस को खबर दे दी। डायल 112 के वाहन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक से नीचे आने की अपील करते रहे। करीब 15 से 20 मिनट तक यही होता रहा। युवक का हाथ तार के संपर्क में आया, जिससे तेज धमाका हुआ और युवक नीचे गिर पड़ा। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
10. पुलिसकर्मी पहुंचे थे सम्मान लेने…. लेकिन मिला निलंबन… जानिए क्या है मामला
कवर्धा। कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देने के बाद पुलिस के सम्मान समारोह में पहुंचने वाले 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले थानेदार और हेड कांस्टेबल ने लूट मामले का खुलासा किया था, इसलिए इन्हें डीजीपी ने सम्मानित किया। आज मंगलवार को दोनों लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिए गए। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।