इस ट्रेलर में स्वरा भास्कर का अलग अंदाज दर्शकों के सामने आ रहा है। इस बार वो एक लेडी सुपरकॉप की भूमिका में है। जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक केस को सुलझाते नजर आएंगी । क्या है इस केस में और क्यों स्वरा को ही इस केस को सुलझाने के लिए चुना गया। जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी अवेटिंग वेब सीरीज ।स्वरा भास्कर के अलावा अक्षय ओबेरॉय, युधिस्टर, विद्या मालवडे और महिमा मकवाना जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। मानव तस्करी की सच्ची घटना पर आधारित इस वेब सीरीज़ में अक्षय ओबेरॉय भी काफी सही लुक में नज़र आ रहे हैं।
https://twitter.com/ReallySwara/status/1292793536363016193
ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्वरा भास्कर एक महिला पुलिस ऑफ़िसर राधा नौटियाल का किरदार निभा रही हैं। इसका मकसद है कि ह्यूमन ट्रैफकिंग को ख़त्म करना। ट्रेलर में एक डायलॉग है, जिसमें राधा कहती है, मेरे दिल करता है कि सारे रैकेट चलाने वालों को बीच पर नगा खड़ी करूं और गोली मार दूं। इन सबके बीच एक एनआरआई लड़की का अपहरण हो जाता है। इसके बाद उसके परिवार के लोग राधा से संपर्क करते हैं कि वह उनकी मदद करें। इस केस को क्या राधा सॉल्व कर पाती है, इसके लिए वेब सीरीज़ का इंतज़ार करना पड़ेगा।