नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं और यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में नई रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह को खुदकुशी से पहले न तो ज़हरीली चीज़ दी गई थी, और न ही उन्होंने पोइजन जैसा कुछ लिया था. इसके अलावा नेल सैंपलिंग रिपोर्ट बताती है कि मौत के वक्त किसी भी तरह का कोई स्ट्रगल नहीं हुआ था.
दरअसल कलीना फोरेंसिक लैब से टॉक्सिकोलोजी, लीजिचर मार्क, नेल सैंपलिंग, स्टमक वॉश की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में किसी भी तरह का कोई फाउल प्ले (Foul Play) नहीं पाया गया है. रिपोर्ट से पहले शंशा ज़ाहिर की जा रही थी कि सुशांत ने खुदखुशी से पहले कोई ज़हरीली चीज़ या पोईजन जैसा कुछ खाया है, लेकिन रिपोर्ट्स आने के बाद खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह को कोई न तो ज़हरीली चीज़ दी गई थी और न ही उन्होंने पोइजन जैसा कुछ लिया था.
इसके अलावा नेल सैंपलिंग रिपोर्ट बताती है कि मौत के वक्त किसी भी तरह का कोई स्ट्रगल नहीं हुआ था. उनकी खुदकुशी के बाद जो मुंह से झाग निकले थे, वो उनके कपड़ों पर गिर गए थे जो सूखने के बाद सफेद रंग के दाग की तरह नज़र आ रहे थे. लिजिचार रिपोर्ट बताती है कि किसी भी तरह की चोट या हाथापाई भी नहीं हुई थी.