यूपी। बुलंदशहर में अपराधियों का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। बुलेट सवार बदमाशों की बदनीयत का शिकार देश का नाम रौशन करने वाली एक छात्रा हो गयी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा सोमवार को अपने चाचा के साथ बाइक से बुलंदशहर में मामा के यहां जा रही थी। रास्ते में बुलेट पर सवार कुछ मनचले छेड़खानी करने लगे। इस दौरान उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गयी। सिटी एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मृतका के चाचा सतेंद्र भाटी जिनके साथ वह ट्रैवल कर रही थी उन्होंने बताया कि रास्ते में एक बुलेट (बाइक) हमारा काफी समय से पीछा कर रहा था। बुलेट सवार लड़का हमारे सामने आकर रुक गया और हमारा रास्ता रोक कर खड़ा हो गया। इसके बाद मैंने अचानक से संतुलन खो दिया और उसकी बुलेट में अपनी गाड़ी टक्कर मार दी। मेरी भतीजी को इसमें चोटें भी आईं। सुदीक्षा को 20 अगस्त को अमेरिका वापस जाना था। इससे पहले ही सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।
पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर ली गई है। इस घटना से एक बार फिर कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है
इस पूरी घटना का अलोप मायावती ने किया है की अगर दुनिया में ऐसा ही चलता रहा तो कैसे लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020