आरंग। जिले के आरंग विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रसनी में में एक विवाहिता ने अपने घर पर अग्नि स्नान कर लिया। महज 22 साल की इस विवाहिता के ससुराल वालों पर मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रसनी निवासी विवाहिता धनेश्वरी साहू ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया। इस दौरान घर पर कोई नहीं था, लिहाजा वह पूरी तरह आग की लपटों में झूलस गई और उसने दम तोड़ दिया। घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है।
आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच में मृतिका के माता-पिता व चाचा ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उनका आरोप है कि ससुराल वाले धनेश्वरी को दहेज में लोकल व डुप्लीकेट सामान लाने के नाम पर लगातार शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से वह तंग आ चुकी थी। मायके पक्ष का यह भी कहना है कि उसे उसके ससुराल वालों ने आत्महत्या के लिए उकसाया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने मृतिका के पति आशीष साहू, ससुर चैतराम साहू, सास चंपा बाई साहू और डेढ़ सास रीना साहू के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर लिया है।