कोंडागांव। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम होनहेड के कुपगोंदी के जंगलों में सोमवार की शाम नक्सलियों और डीआरजी के जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारा गया है, वहीं नक्सली की मौत होने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद कांकेर डीआरजी के जवानों के द्वारा घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें मारा गया नक्सली कमांडेंट बताया जा रहा है जिसका शव, एक 303 रायफल और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद कर कांकेर ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को केशकाल के होनहेड के जंगलों में नक्सली गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद कोंडागांव और कांकेर डीआरजी के जवानों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। तभी शाम तकरीबन 5-6 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू की गई जिसके बाद डीआरजी के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। धीरे-धीरे स्थिति गम्भीर होती गयी तथा गोलियों की आवाज़ से पूरा जंगल गूंजने लगा।
पुलिस को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली लगभग 4 घण्टे की जमकर चली मुठभेड़ के बाद पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जिसमें 1 नक्सली को मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। नक्सलियों के भागने के बाद भी जवानों ने काफी देर तक इंतजार किया जिसके बाद पूरे स्थल में सर्चिंग की गई फलस्वरूप मारे गए नक्सली के साथ एक रायफल व भारी मात्रा में नक्सली समान बरामद किया गया।
50-60 नक्सलियों के होने का लगाया जा रहा है अंदाजा मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों के द्वारा रात भर किये गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में बरामद नक्सलियों की सामग्री को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान लगभग 50-60 नक्सली मौजूद थे। बरामद सामग्रियों में एक 303 रायफल के साथ भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समान शामिल हैं, जिन्हें कांकेर ले जाया गया है।