रायपुर। कवि, शायर, गीतकार जैसे साहित्य जगत के मशहूर फनकार राहत इंदौरी का आज शाम इंदौर के अरविंदो अस्पताल में निधन हो गया है। इस खबर के साथ ही ना केवल साहित्य जगत, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है।
आज सुबह 7.35 बजे उन्होंने अपने चाहने वालों को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दुआ मांगी थी कि वे जल्दी इस कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ होकर अपनों के बीच लौट सकें, लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ
एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori – forever (@rahatindori) August 11, 2020
1 जनवरी 1950 में जन्मे शायर राहत इंदौरी उर्दू साहित्य जगत के केवल शायर नहीं, बल्कि प्रोफेसर भी रह चुके हैं। देशभर में लाखों लोग उनकी शायरी के दीवाने हैं, आज इस खबर के बाद उन्हें जोरदार झटका लगा है।