1 . प्रदेश में आज 438 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 5 लोगों की मौत….इतने मरीज स्वस्थ हो कर पहुंचे घर ….पढ़िए पूरी खबर
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार चुका है। प्रदेश में बुधवार देर शाम 438 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. 269 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है. प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3881 हो गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह 5 लोगों की मौत चुकी है.
2. स्वास्थ्य विभाग चिंतित, बिना लक्षण वाले भी जांच में मिल रहे कोरोना संक्रमित, पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर। जिले में जुलाई के पहले सप्ताह से अब तक 714 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 405 में कोरोना के लक्षण ही नहीं थे। इससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। दरअसल रिपोर्ट आने से पहले ऐसे मरीज आम लोगों की तरह घूमते फिरते रहते हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। जिले में 17 मार्च से 30 जून तक 181 संक्रमित मिले थे। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री थी। इसमें 141 मजदूर थे। एक जुलाई से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
3. डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, पुलिस के हाथ लगा तस्कर, कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा
महासमुंद। पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 730 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। इसके साथ ही एक ऑटोमैटिक पिस्टल 2 मैग्जीन और 2 जिंदा कारतूस भी मिला है। जब्त सामानों की कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम शंकर लाल वैष्णव है। वह मूल रूप से जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला है,फिलहाल तेलीबांधा इलाके के कासीराम नगर में रह रहा था। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें
4. दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की बातचीत… पीएम के सामने रखी ये मांगे
दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, हर दिन देश में 50,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अब तक देश में कोरोना का आंकड़ा 21 लाख को पार कर गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दस ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 80 फीसदी से ज्यादा हैं। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें
5. जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम, कभी सुना न होगा आज देख लिजिए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग डॉक्टर की तलाश कर रहे हैं। आरोप है कि एक नार्मल मरीज को कोरोना पेसेंट बताकर उसका पोस्टमार्टम कर डाला। जब परिजन सुबह मरीज के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। ये वीडियो नागपुर के किसी अस्पताल का बताया जा रहा है। इस खबर से जुडी कुछ और जानकारी और वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
6. सुशांत के परिवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत को भेजा नोटिस, कही ये बात
मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें
7. पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग वैन की बोनट पर बोतल रखकर शराब पीना पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया निलंबित
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में तैनात पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे। जवान ड्यूटी पर थे। डायल-112 की गाड़ी में इन्हें गश्त के लिए भेजा गया था। दोनों सिपाही वर्दी में थे और गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखकर पार्टी की रहे थे। इस दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो एसएसपी अजय यादव के पास भी पहुंचा। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
8. बिलासपुर में फिर गायों की मौत, जांच के आदेश
बिलासपुर में गायों की मौत का फिर एक नया मामला सामने आया है। सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई सरकारी स्कूल में चारा-पानी की कमी से चार गायों की मौत हो गई। सरकारी स्कूल के छोटे से कमरे में 4 गायों के शव मिले है। बिलासपुर जिले में भूख से गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जिले के तखतपुर मेड़पार बाज़ार के कमरे में 47 गायों की मौत का मामला ठण्डा होने से पहले ये दूसरी बड़ी घटना सामने आ चुकी है। गायों के गोबर और गौ मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस से कमरे में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जो मौत का कारण बन गया। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
9. PTM केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 71 वर्षीय बुजुर्ग से लाखों की ठगी
रायपुर. ऑनलाइन ठगी के मामले राजधानी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के बहाने शातिरों ने एक बुजुर्ग के खाते से 1 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने इस बात की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराया है. पीड़िता का नाम राजकुमार अग्रवाल 71 वर्ष अश्वनी नगर का निवासी है. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
10. Side Effect : कोरोना वैक्सीन के दिखने लगे साइड इफ़ेक्ट, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी भी परेशान…
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। 11 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पंजीयन भी करा लिया। इस बीच सामने आई एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें बताया गया कि रूसी कोरोना वैक्सीन सिर्फ 38 लोगों पर टेस्ट हुआ। वहीं कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद उनकी बेटी को भी कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।