रायपुर। प्रदेश समेत राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमित इलाके को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। लेकिन कंटेनमेंट जोन में जरूरी सुविधा में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली है। आज राजधानी के मंगल बाजार कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर दिया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए हैं। लोग कंटेनमेंट जोन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां किसी प्रकार की जरूरी सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। बता दें कि कंटेनमेंट जोन में धारा 144 लागू है। प्रदर्शन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
ALSO READ – रायपुर : पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग वैन की बोनट पर बोतल रखकर शराब पीना पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया निलंबित
बता दें कि रायपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4412 है, जिसमें 2733 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों को संख्या 1632 है। वहीं रायपुर जिले में अब तक 47 लोग की मौत हो चुकी है।