सरगुजा में आदानी कंपनी में काम कर रही एक महिला ने एसईसीएल कंपनी के ही पांच कर्मचारियों के खिलाफ नौकरी से निकलवाने के साथ रेप करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप हैं कि उदयपुर पुलिस आरोपियों को बचा रही है। क्योंकि पुलिस ने शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं की है। महिला कर्मचारी की बात प्रबंधन ने भी नहीं सुनी और उसे काम से निकाल दिया। जिसके बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। पीड़ित महिला अदानी कंपनी के गेस्ट हाउस में खाना बनाने का काम करती थी। पुलिस में शिकायत करने की बात से खफा आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की है।
पीड़िता ने जब इस बात की शिकायत उदयपुर थाने में की तो भी उसकी गुहार वहां किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद महिला ने एसपी का दरवाजा खटखटाया है।
महिला के मुताबिक कंपनी प्रबंधन के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण पुलिस ने अब तक ना तो दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की है और न ही आरोपियों से किसी तरह की पूछताछ की है। पिछड़े क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाएं अक्सर शोषण का शिकार होती हैं। ना तो उनकी बात सुनी जाती है और न ही उनके साथ कोई खड़ा होता है। इस मामले में पीड़िता को मदद मिली तब कहीं जाकर ये मामला सामने आया।