रायपुर. रजधानी स्थित एम्स में 65 वर्ष बुजुर्ग बुधारू साहू ने दूसरे माले से कूदकर खुदकुशी कर ली. मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि मरीज की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वही परिजनों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की दी गई जानकारी पर सवाल उठाया है.
जानकारी के अनुसार रायपुर के लालपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मरीज 5 दिन पहले उपचार के लिए रायपुर एम्स के कोविड वार्ड में दाखिल कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी वह बार-बार अस्पताल से बाहर जाने की कोशिश करता रहता था .बुधारू का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। इसलिए उसका मानसिक उपचार भी किया जा रहा था। बुधारू साहू बुधवार की रात 2:00 बजे दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग की दिमाग की हालत ठीक नहीं थी. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी हमें सुबह दी गई है. उनकी दिमागी हालत ठीक थी.
बुजुर्ग को 7 अगस्त कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था बुजुर्गों शुगर की समस्या थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था वहीं से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतक से परिजनों की कोई बातचीत नहीं हुई.