बिलासपुर में गायों की मौत का फिर एक नया मामला सामने आया है। सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई सरकारी स्कूल में चारा-पानी की कमी से चार गायों की मौत हो गई। सरकारी स्कूल के छोटे से कमरे में 4 गायों के शव मिले है। बिलासपुर जिले में भूख से गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जिले के तखतपुर मेड़पार बाज़ार के कमरे में 47 गायों की मौत का मामला ठण्डा होने से पहले ये दूसरी बड़ी घटना सामने आ चुकी है। गायों के गोबर और गौ मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस से कमरे में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जो मौत का कारण बन गया। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश
जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि प्रारम्भिक खोजबीन के दौरान जानकारी मिली है कि इसके पीछे कुछ बदमाशों की करतूत है। मंगलवार देर शाम कुछ बदमाशों ने चार पांच गायों को पंचायत के अन्दर बंद कर दिया। इसके बाद बाहर से मोटे तार से गेट को जाम किया। ताकि गाय बाहर नहीं निकल सके। सुबह चार गायों की मौत की जानकारी मिली। पुलिस कप्तान ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ का आदेश दिया है।