रायपुर. ऑनलाइन ठगी के मामले राजधानी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के बहाने शातिरों ने एक बुजुर्ग के खाते से 1 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने इस बात की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराया है. पीड़िता का नाम राजकुमार अग्रवाल 71 वर्ष अश्वनी नगर का निवासी है.
दरअसल 71 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल को एक मोबाइल नंबर से फोन आया की उनका केवाईसी समाप्त होने वाला है. फिर अपडेट करने की बात कही और आगे कहा कि अपने खाते से पेटीएम वायलट से 7 रुपए रिचार्ज करना होगा. जिस पर पीड़ित राजकुमार ने अपने एसबीआई के खाते से 7 रुपए ट्रांसफर किया, लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाते से फिर 7 रुपए ट्रांसफर किया. उसके बाद अज्ञात ठग ने उन्हें एक लिंक भेजा और एसबीआई और आईसीआईसीआई के खाते से 1 लाख 35 हजार निकाल लिए.
पीड़ित राजकुमार ठगी शिकार होने का बाद इसकी शिकायत आज आजाद चौक थाने में दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.