अंबिकापुर। उप सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उप सरपंच ने भाजपा से जुड़े होने का धौंस देकर ग्राहक सेवा केंद्र के आधिकारी को धमका कर रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। इसकी शिकायत हितग्राही और ग्राहक सेवा केंद्र के आधिकारी ने पुलिस में की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह मामला अंबिकापुर जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम रोपाखार की है, जहां उप सरपंच रजनीश पांडे पर आरोप है कि उसने 2 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही बरन राम विश्वकर्मा के खाते से ग्राहक सेवा केंद्र के आधिकारी को डरा-चमका के अपने खाते में 20 हज़ार रूपये ट्रांसफ़र करवा लिया। प्रार्थी ग्राहक सेवा अधिकारी का कहना है कि उप सरपंच रजनीश पांडे, ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंचा था, और वह बरन राम के खाते से 20 हजार रूपये अपने खाते में ट्रान्सफर करने को कहा, ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी ने रूपये डालने से इंकार कर दिया, तब उसने भाजपा से जुड़े होने का धौंस देकर उससे जबरदस्ती रूपये डलवाए।
हितग्राही बरन राम अपने खाते से पीएम आवास का पैसा निकालने पहुंचा तब ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी ने उसे मामले की जानकारी दी। तब 8 अगस्त को ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी और बरन राम ने कमलेश्वरपुर थाने में जाकर उप सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
इस मामले में कलेश्वरपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने बताया कि- ‘आरोपी रजनीश पांडे के खिलाफ धारा 294, 506, 323 और 384 दर्ज किया गया है, आरोपी फ़िलहाल फरार है, पुलिस उसके तलाश में लगी हुई है।
उप सरपंच ने हड़प लिया पीएम आवास योजना की राशि, FIR के बाद हुआ फरार
Leave a comment