हरियाणा। फरीदाबाद जिले से हत्या का मामला सामने आया हैं। जहां पर घर में घुसकर पति-पत्नी को पहले रस्सी से बाँधा फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। यह घटना जसाना गांव की है। मंगलवार दोपहर को घटी इस घटना की खबर परिजनों और गांववालों को रात में पता चला। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन्होंने ही प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। साथ ही आस पड़ोस से जानकारी जुटाई जा रही है।
मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक़ घटना में मृत पति सुखबीर और पत्नी मोनिका की उम्र करीब 30 साल है। जसाना गांव की रहने वाली मोनिका की शादी वर्ष 2013 में फतेहपुर चंदीला निवासी सुखबीर के साथ हुई थी। बताया जाता है कि मोनिका मायके में ही अलग मकान बनाकर रहती थी। दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसके घर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। आरोपियों ने पति-पत्नी दोनों को पहले रस्सी से बांधा और उसके बाद गोली मारी मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।
मोनिका शाम को पड़ोस से हर रोज दूध लेकर आती थी। मंगलवार को वह रात तक दूध लेने नहीं गई तो पड़ोसियों ने घर जाकर देखा। यहां पति-पत्नी के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डीसीपी, एसीपी क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस को पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगी है। इसमें बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते है और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस इन चारों लोगों की तलाश कर रही है।