दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, हर दिन देश में 50,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अब तक देश में कोरोना का आंकड़ा 21 लाख को पार कर गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दस ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 80 फीसदी से ज्यादा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कई मांग रखीं, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोना की जांच करने के लिए इस्तेमाल की जा रही आरटी-पीसीआर टेस्टिंग प्रक्रिया का 50 फीसदी खर्च केंद्र उठाए और उच्च-अंत वेंटिलेटर की खरीद के लिए वित्त सहायता मुहैया कराए।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उधार के लिए राज्यों को नियमों में ढील दे और केंद्र सरकार जल्द 4,135 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा और 53,000 करोड़ रुपये के कुल बकाए का भुगतान करे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदन सिंह ने भी अपनी बात रखी।