नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की एकीकृत सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि जिस तरह मुंबई पुलिस इस मामले से निपट रही है उससे पूरा देश हैरान है। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी. रामासुब्रमणियन की पीठ सुनवाई करेगी।
इससे पहले शीर्ष अदालत ने 30 जुलाई और सात अगस्त को इसी तरह की जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिन्हें क्रमश: अल्का प्रिया और मुंबई निवासी विधि छात्र द्विवेंद्र देवतादीन दुबे ने दायर किया था। अजय अग्रवाल ने शीर्ष अदालत में अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करके कहा है कि मुंबई पुलिस की जांच के शुरुआती चरण में कई खामियां हैं। ये जानबूझकर की गई हैं या नहीं, यह भी जांच का विषय है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे जैसे जिम्मेदार व्यक्ति आरोप लगा रहे हैं कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला है।