जयपुर: महीने भर से जारी राजस्थान का सियासी संकट अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर लौट आए हैं। आलाकमान ने जिस तरह से पायलट की पार्टी में वापसी कर ली है, उसके बाद बेशक राजस्थान का सियासी ड्रामा तो खत्म हो रहा है, लेकिन गहलोत खेमे की नाराजगी पायलट खेमे की इस तरह की वापसी से साफ देखी जा सकती है।
#WATCH Rajasthan: Congress MLAs staying at Suryagarh hotel in Jaisalmer sing song on-board a bus. They are enroute airport and will return to Jaipur. pic.twitter.com/wDjLzHGkPr
— ANI (@ANI) August 12, 2020
जैसलमेर के सूर्यागढ़ होटल में ठहरे हुए कांग्रेस के विधायक भी जयपुर पहुंच गए हैं। हालांकि कांग्रेसी विधायकों की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें खून का घूंट पीना भी राजनीति का एक हिस्सा है, ऐसी सीख देते दिख रहे हैं। हालांकि इससे पहले खुद गहलोत भी इस बात की ओर संकेत दे चुके हैं कि बागियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पार्टी विधायक परेशान हैं। सीएम के मुताबिक, विधायकों का परेशान होना स्वाभाविक भी है। जिस तरह से यह प्रकरण हुआ और जिस तरह से वे एक महीने तक रहे, यह स्वाभाविक था कि उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी। मैंने उन्हें समझाया कि कभी-कभी हमें सहनशील होने की आवश्यकता होती है, खासकर तब जब हमें राष्ट्र, राज्य और लोगों की सेवा करनी है और लोकतंत्र को बचाना है।