रायपुर। ऑनलाइनलाइन ठगी के मामलों की लगातार बौछार के बावजूद भी यदि सचेत नहीं होंगे, तो बड़ी मुश्किल में आ सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण राजधानी में आया है, जहां पर चीन की एक कंपनी के नाम पर ठगी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला करीब 8 माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन आॅर्डर करने वाले के हाथ अब तक खाली हैं, जबकि उस ऑर्डर के बदले ठगराज ने 1.58 लाख का चूना लगा दिया है।
दरअसल, रायपुर में चीन की कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम के नाम पर 1.58 लाख रुपए की ठगी हो गई। युवक ने ऑनलाइन एप्पल का मोबाइल मंगवाने के लिए ऑर्डर किया था। रुपए ट्रांसफर हो गए, लेकिन मोबाइल नहीं आया तो डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर सेक्टर-2 निवासी प्रथम जैन ने अलीबाबा डॉट कॉम पर दिए मोबाइल नंबर पर एप्पल का मोबाइल खरीदने के लिए 28 जनवरी को ऑर्डर किया था। इस पर मैसेज करने के बाद प्रथम को कंपनी से ई-मेल आया। इसमें एक मोबाइल नंबर था। दिए गए नंबर पर प्रथम ने वॉट्सऐप के माध्यम से बातचीत शुरू की।
एक के बाद एक कर बढ़ी डिमांड
ऑनलाइन ऑर्डर के दौरान ठगी के शिकार हुए प्रथम को दो मोबाइल का दाम 64173 रुपए बताया गया। साथ ही पेमेंट के लिए एक खाता नंबर दिया गया। इस पर प्रथम ने एसबीआई खाते से फोन पे के जरिए पैसा ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद प्रथम को 29 जनवरी को नए नंबर से कॉल आया और प्रथम को पेमेंट कन्फर्म होने और मोबाइल डिलीवर करने की जानकारी दी गई। दो दिन बाद 31 जनवरी को फिर उसी नंबर से मैसेज आया और कस्टम चार्ज के लिए 50 हजार रुपए मांगे गए। प्रथम ने फिर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जीएसटी के नाम पर 44 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। इतना समय बीत जाने के बाद भी जब मोबाइल नहीं आया तो उसने मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन वे बंद मिले।