नई दिल्ली । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच उनके निधन की अफवाह उड़ रही थी, जिसका उनकी बेटी व कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खंडन करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है। उनकी तबियात में मामुली सुधार देखा गया है।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है और वह वेंटीलेटर पर हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा, ”प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। इस समय उनकी हालत रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर हैं।”
Rumours about my father is false. Request, esp’ly to media, NOT to call me as I need to keep my phone free for any updates from the hospital🙏
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 13, 2020
84 वर्षीय देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सोमवार को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मस्तिष्क की सर्जरी से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने की मंगलकामना
पूर्व राष्ट्रपति की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पिछले साल आठ अगस्त का दिन मेरे लिए सर्वाधिक प्रसन्नता के दिनों में से एक था जब मेरे पिता को भारत रत्न मिला था। ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार हो गए।’’
शर्मिष्ठा ने लिखा, ‘‘उनके पिता के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ हो, ईश्वर वह करें और मुझे जीवन में आने वाले खुशी और दुख के क्षणों को समान रूप से सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं उनके लिए चिंता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करती हूं।’’