मुंबई। मोबाइल पर युवा दिलों की धड़कन और तड़कते-भड़कते वीडियो का आसान प्लेटफार्म Tik-Tok एक बार फिर भारत में शुरू किया जा सकता है, लेकिन इस बार कंट्रोल भारतीय कंपनी के अधीन रहेगा। इस बात की चर्चा जोरों पर है और माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की कंपनी इस प्लेटफार्म को खरीदकर देश के युवाओं को उनका मनपसंद वीडियो एप एक बार फिर देने के प्रयास में जुट गई है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक के भारतीय कारोबार को खरीद सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस और मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, दोनों कंपनियां अभी किसी भी सौदे पर नहीं पहुंची हैं। रिलायंस और टिकटॉक की ओर से अब तक मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि बीते जुलाई महीने में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए टिकटॉक समेत अन्य चाइनीज ऐप पर बैन लगाया है।