रायपुर। आज के समय में जब एक लाख रूपए में एक दोपहिया मिल रही है, ऐसे में यदि एक लाख खर्च करने पर अपना घर बन जाए, तो भला इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है। वह भी बगैर जमीन खरीदे, रजिस्ट्री कराए, बिना नींव खोदे। और तो और इस घर को बनाने के लिए सीमेंट, रेत, ईंट, गिट्टी व सरिया की भी जरूरत नहीं पडे़गी। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि ऐसी हकीकत है, जिसका पूर्वाभ्यास भी हो चुका है और आज देशभर में इसकी तारीफ हो रही है।
बस, इस घर को बनाने के लिए आपको एक चलती-फिरती आॅटो की जरूरत है, इसके बाद इस आॅटो पर एक लाख खर्चकर एक छोटे परिवार के लिए आसानी से घर बनाया जा सकता है। वह भी इस छूट के साथ कि आप जहां चाहे, वहां पर अपना आशियाना कुछ समय के लिए रख सकते हैं, फिर आगे बढ़ते चले जाइए।
इस घर में वह सभी आवश्यकताएं उपलब्ध है, जो एक घर में होनी चाहिए। बकायदा लिविंग रूम, किचन, वाॅश रूम, छत और फिर आराम के लिए दूसरी व्यवस्थाएं भी हैं। इसमें बकायदा सोलर सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे बिजली की दिक्कत नहीं होगी।
इस माॅडल को तमिलनाडू के 23 वर्षीय अरूण प्रभु ने तैयार किया है, जो इस वक्त पूरे भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सूर्खियां बंटोर रहा है।