मुंबई। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी शहर में जन्मी बॉलीवुड की चांदनी ने लाखो दिलों पर राज किया। एक्टिंग की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं था,साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करीयर की शुरुवात करने वाली श्रीदेवी ने बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया। कहते हैं की श्रीदेवी की एक्टिंग के सामने बड़े से बड़े हीरो भी फीके लगते थे। आज उनके 57वे जन्मदिन पर चलिए जानते हैं श्रीदेवी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें –
1 -बॉलीवुड की चांदनी जिन्हे लोग श्रीदेवी के नाम से जानते थे , दरअसल वो उनका असली नाम था ही नहीं। जी हाँ , श्री देवी का असली नाम श्री अम्मा अयंगर अयप्पन था।
2 – 1967 में डायरेक्टर एमए थिरुमुगम की फिल्म ‘थुनायवन’ से फिल्मों का सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम करना शुरू कर दिया था।
3 – श्रीदेवी तेलुगु फिल्मों की टॉप हीरोइन रह चुकी हैं और अपनी पहली ही फिल्म में श्रीदेवी सिर्फ 13 साल की उम्र में परदे पर सुपरस्टार रजनीकांत के मां का किरदार निभाया था। श्रीदेवी ने के. बालाचंदर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मोदरू मुदिचू में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था।
साऊथ 4-लाखों-करोड़ों लोगो के दिल पर राज करने वाली श्रीदेवी जब बॉलीवुड में आई तो उन्हें शुरुआती दिनों में हिन्दी बोलने में काफी तकलीफ होती थी। शुरुआती दिनों में उनकी हिन्दी इतनी खराब थी कि उनके डॉयलोग फिल्मों में डब किए जाते थे। 1986 में आई फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में रेखा ने उनके लिए डबिंग की थी। श्रीदेवी ने धीरे-धीरे हिन्दी सिखी और फिल्म ‘चांदनी’ में पहली बार उन्होंने अपने डायलोग खुद बोले।
5 – श्रीदेवी को फिल्मी दुनिया में फस्ट ‘फीमेल सुपरस्टार’ भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है की , श्रीदेवी अपनी फिल्मों की हीरो हुआ करती थी।
6 -जिस दौर में अमिताभ बच्चन अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे तब श्रीदेवी ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। वजह बस इतनी सी थी की उन्हें एक ही तरह के रोल करने थे।
7 – सिर्फ बिग – बी ही नहीं श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ भी कई फिल्में ठुकराई थीं। उनमें से एक फिल्म थी ‘बेटा’। श्रीदेवी का मानना था कि अनिल कपूर के साथ उन्होंने बहुत फिल्में कर ली हैं। साथ ही रोल में भी कुछ नया नहीं है। बाद में श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित को ले लिया गया। फिल्म सुपरहिट रही थी।
8 -बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ श्रीदेवी ड्रेस डिजाइनिंग भी करती थीं। फिल्म ‘हीर-रांझा’ के लिए श्रीदेवी ने स्वयं ही अपनी ड्रेस तैयार की थीं। ये ड्रेस बिगोन एरा के चित्रों से प्रेरित बताई जाती है।
9 – बॉलीवुड में श्रीदेवी की जबरदस्त डिमांड थी। श्रीदेवी 90 के दशक में एक करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं।
10 -फिल्म ‘मॉम’ (2017) श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी। ‘मॉम’ के साथ श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर के 50 साल पूरे कर लिये थे।