तमिलनाडु। अगर आपको भी घूमने का शौक है , पर घर वाला आराम छोड़ना भी नहीं चाहते , तो ये छोटा सा घर आपके लिए परफेक्ट है। इस घर में आपको सभी सुविधाएं तो मिलेंगी ही साथ – ही – साथ आप जब चाहे जहाँ चाहे घूम भी पाएंगे , और वो भी अपने इस छोटे से घर के साथ।
जी हाँ, दरअसल तमिलनाडु के रहने वाले 23 साल के अरुण प्रभु ने बेंगलुरु की डिजाइन और आर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड के साथ मिल कर एक ऑटो को मॉडिफाइड घर में तब्दील किया है।
ये हैं खासियत
इस घर की सबसे खास बात यह है की मात्र 1 लाख की लागत और 36 वर्ग फीट में बने इस छोटे से घर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है, इस घर में बेडरूम, लिविंग रूम, किचन के साथ टॉयलेट भी है। इस घर में दो लोग बड़े आराम से रह सकते हैं. खुली हवा में बैठने का मन है तो एक आरामदायक कुर्सी भी ऑटो की छत पर रखने की व्यवस्था है और पानी के लिए 250 लीटर का वॉटर टैंक, 600 वॉट का सोलर पैनल लगा है. इस घर में दरवाजे और ऊपर छत पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं। बता दें की इस घर को पुरानी चीजों कोरीसाइकल कर के बनाया गया है,और इसे बनाने में 5 महीने का समय लगा ।