बिलासपुर। न्यायधानी के नगर निगम में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब सत्तापक्ष ने कांग्रेस भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को रखे जाने की देर थी, उधर विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष के पार्षद आपस में ही भिड़ गए। स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई थी।
https://youtu.be/W2u5_GMzHLo
मिल रही जानकारी के मुताबिक बिलासपुर नगर निगम में आज सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, इसी बीच निगम परिक्षेत्र में कांग्रेस भवन निर्माण का प्रस्ताव लाया गया, जिसके लिए जमीन प्रस्तावित किए जाने की मांग रखी गई। इस बात को लेकर विपक्ष का पारा चढ़ गया और आपत्ति दर्ज करते हुए विपक्षी दल के पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
काफी देर तक झूमाझटकी के बाद पार्षदगण अपनी जगहों पर लौटे, लेकिन विवाद के चलते सामान्य सभा की बैठक आगे नहीं चल पाई। विपक्ष ने सत्तापक्ष को साफ चेतावनी दी है कि यदि निगम क्षेत्र में कांग्रेस भवन के लिए जगह आरक्षित की गई तो, वे जनआंदोलन करेंगे।