1. प्रदेश में 78 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, शुक्रवार को 13 लोगों की मौत ….इस जिले से मिले नए संक्रमित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर पर्यावरण प्रभाव आंकलन ( EIA ) अधिसूचना के मसौदा पर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मसौदा सतत विकास की प्रक्रिया को बाधित करेगा । उन्होंने पत्र के माध्यम से मसौदे को लेकर कुछ सुझाव और आपत्ति भी दर्ज कराई है।
3. राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाएंगे… 3 आईपीएस… 14 पुलिसकर्मी
राजधानी सहित देशभर में कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के वीर जवानों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार 3 अधिकारियों और 14 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कल सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, नारायणपुर के निरीक्षक मालिक राम और कांकेर के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ध्रुव का नाम शामिल है। वहीं, आईपीएस विजय अग्रवाल व राजेश अग्रवाल को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा।
4. आईएएस टुटेजा व शुक्ला की याचिका… हाईकोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित… मिली अग्रिम जमानत
प्रदेश के आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और डाॅ0 आलोक शुक्ला के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई 14 जुलाई को हो चुकी थी, जिस पर फैसला हाईकोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था। आज एक माह बाद इस मामले में हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल की एकल पीठ ने अग्रिम जमानत याचिका पर अपनी मुहर लगा दी है।
5. दुष्कर्म आरोपी पूर्व कलेक्टर की अग्रिम जमानत याचिका हुई मंजूर…
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर बाज़ी मार ली है। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आँकलन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर तथा कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आँकलन करते हुए एवं नागरिकों के फ़ीड्बैक को समाहित कर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।
7. अब इस जिले में टोटल लॉकडाउन… कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने एक फिर जिले के कुछ हिस्सों में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने भीम सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
8. शराब दुकान में लाखों की हेरा फेरी, सुपरवाइजर सहित 4 सैल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज
9. नाबालिग से स्कूल के अंदर गैंगरेप
झारखंड के जमशेदपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां सातवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों ने दो बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10. प्रदेश कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में हो सकती है बारिश, रेड और येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हलकी बारिश और गरज के छींटे पड़ सकते है. मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाज़ार, राजनांदगांव, बस्तर व कोंडागांव जिले में येलो अलर्ट है. वहीं नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा में रेड अलर्ट है. यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 24 घंटे के लिए अधिकांश जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है.