नयी दिल्ली। चीन की एक कंपनी द्वारा भारत में चलाए जा रहे गैर-कानूनी ऑनलाइन गैम्बलिंग रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक चीनी नागरिक समेत उसके तीन भारतीय साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार हुए, और फिर उन्हें गुरुवार को हैदराबाद लाया गया.
आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान हाथ लगी कामयाबी
यह कामयाबी उस दौरान हाथ लगी जब चीनी व्यक्तियों और कंपनियों पर दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए थे. कथित तौर पर चीन बेस्ड बीजिंग टी पावर कंपनी के तहत अलग-अलग कंपनियों द्वारा ऑनलाइन गेम्बलिंग रैकेट चल रहा था.
पुलिस ने दावा किया कि 1,100 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगाया गया था. ज्यादातर लेन-देन लॉकडाउन अवधि के दौरान किए गए थे. हैदराबाद पुलिस ने साउथ-ईस्ट एशिया के ऑपरेशंस को हेड करने वाले ऑनलाइन फर्म के याह हाओ को गिरफ्तार किया. हाओ के साथ ही फर्म के भारतीय डायरेक्टर्स धीरज सरकार, अंकित कपूर और नीरज तुली को भी गिरफ्तार किया गया है.