मुंबई। सालभर पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा के चिखली में एक 9 साल की मासूम को दो हैवानों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। मानवता को शर्मसार करने वाली इस वारदात के बाद इन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल दाखिल कर दिया था। अब इस मामले में जिला कोर्ट ने इन दोनों दरिंदों की हैवानियत को समाज के लिए खतरा मानते हुए फांसी की सजा सुना दी है।
कोर्ट के इस फैसले के बाद परिजनों के साथ ही अन्य लोगों में भी खुशी का माहौल है, वहीं पुलिस ने भी अपनी खुशी का इजहार किया है। यही वजह है कि पुलिस थाना को भी दुल्हन की तरह सजाया गया और परस्पर बधाई दी गई।
बता दें कि 9 साल की मासूम 26 अप्रैल 2019 की रात अपने घर पर माता-पिता के साथ सो रही थी, दोनों आरोपी उसे अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गए थे। वहां पर इन दोनों हैवानों ने उस मासूम की तकलीफ को नहीं देखा और अपनी हवस बुझाई थी। वहीं अब कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस कर्मियों सहित नगर वासियों ने खुशी मनाई है।