रायपुर। तीन महीने की तपती धुप और सर चकरा देने वाली भीषण गर्मी के बाद मानसून का हर कोई बेसब्री से इंतेजार करता हैं। सावन के महीने में काली घटा छाई हो तो मौसम रूमानी हो जाता है। इस मौसम में इंसान ही नहीं, वन्यजीव भी प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं रहते। वही अगर बात करें सांपों की तो वे भी मानसून का बेताबी से इंतेजार करते हैं। बारिश का मौसम सांपों के प्रणयलीला के लिए अनुकूल माना जाता हैं। बारिश के मौसम में सांप अपने बिलों से बहार निकलते हैं, जोड़ा बनाते हैं और प्रेमालाप करते हैं।
दरअसल ऐसा ही सांपों का जोड़ा छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में राजभवन के सामने नाग-नागिन का एक जोड़ा एक-दूसरे को प्यार करते हुए झूमकर नाचने लगा। इनका प्यार भरा मिलन देख वहां से गुजर रहे लोगों के पांव ठिठक गए। इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान वहां मौजूद ग्रैंड न्यूज़ के रिपोर्टर कुलभूषण सिंह ठाकुर ने सांपों के प्रणय लीला का इस अनोखे नज़ारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
https://youtu.be/WeNQZDEIaBk