मध्य प्रदेश । आपने चोरी की बहुत सी वारदातें सुनी होंगी , घरों, दुकानों यहां तक की स्कूलों में भी, सामानों, पैसों और गहनों की चोरी। पर क्या अपने कभी सुना है , कोई चोर पूरा का पूरा स्कूल ही उड़ा ले गया, नहीं न, पर ऐसा हुआ है, मध्यप्रदेश में। यहां एक चोर ने पूरा स्कूल ही चुरा लिया , और मज़े की बात तो ये की ये चोरी हुई भी पुरे गांव के सामने, और भोले – भाले गांव वालों को पता भी नहीं चला की उनकी आँखे इस अनोखी चोरी की चश्मदीद गवाह बन रही हैं।
क्या है मामला –
वो गाना तो आपने सुना ही होगा , ” MP अजब है , सबसे गजब है ” तो बस इस अजब – गजब MP के बड़वानी जिले में एक अजब घटना घट गयी। बड़वानी के एक छोटे से गांव लिम्बी में जाकिर नाम के युवक ने गांववालों को स्कूल की नई बिल्डिंग का झांसा दिया , और स्कूल के पुराने प्राथमिक स्कूल भवन के ईंटें, पतरे, दरवाजे और खिड़खियाँ सब पार कर गया। बिचारे गांव वाले नए स्कूल की आस में चुप – चाप सब देखते रहे। असलियत तो तब पता चली जब शिक्षा विभाग में पूछताछ की गयी। विभाग के अधिकारीयों ने बताया की गांव में कोई भवन निर्माण का काम स्वीकृत ही नहीं हुआ है, फिर क्या पुरे के पुरे गांव ने जिले के कलेक्टर, एसपी और स्थानीय पाटी थाने में आवेदन सौंप कर स्कूल चोरी की गुहार लगाई।
इस पर पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) से जानकारी मांगी है, और शिकायत के आधार पर ज़ाकिर नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।