मुंबई। आज बॉलीवुड में कॉमेडी किंग कहे जाने वाले जॉनी लीवर का जन्मदिन है. 300 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम करने वाले कॉमेडी अभिनेता जॉनी लीवर का बेशक फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रहा। लेकिन, फिर भी वह कभी किसी सिफारिश के मोहताज नहीं रहे हैं। लोगो को सिनेमा हॉल तक खींचने के लिए पर्दे पर उनकी उपस्थिति ही काफी थी। किरदार तो उन्होंने कुछ गंभीर भी किए लेकिन उनकी पहचान और सही मायनों में उन्हें सफलता कॉमिक किरदारों में ही मिली।
उन्होंने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. कहते हैं हर कामयाब आदमी के पीछे एक कहानी होती है, जॉनी लीवर ने आज जो मुकाम हासिल किया है उसके पीछे उनका भारी संघर्ष है. आज उनके जन्मदिन पर हम इस कॉमेडी किंग के जिंदगी पर एक नजर डालते हैं।
जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. आंध्रप्रदेश में जन्में जॉनी लीवर की परवरिश मुंबई के धारावी में हुई. पिता प्रकाश रॉव एक निजी कंपनी में ऑपरेटर का काम करते थे और मां घर संभालती थीं. जब जॉनी सातवीं क्लास में थे तो उनके घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण उनको सातवीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. इसके बाद वो परिवार की मदद करने के लिए मुंबई की गलियों में बॉलीवुड सितारों की नकल और डांस कर पेन बेचने लगे।
उन्होंने अपने पिता के साथ मुंबई की हिंदुस्तान लीवर कंपनी में भी काम किया है. काम करने के दौरान, वह अपने साथियों को अपनी हास्य प्रतिभा के साथ हंसाते थे. धीरे-धीरे वे अन्य कारखाने के श्रमिकों और अधिकारियों के बीच लोकप्रिय हो गए और यहां उन्हें ‘जॉनी लीवर’ नाम मिला।
जॉनी ने काम के साथ-साथ शो भी करने शुरू कर दिए, जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली. एक शो में, बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें ‘दर्द का रिश्ता’ में काम करने का मौका दिया. यहीं से जॉनी की सफलता की शुरुआत हुई. उन्होंने अब तक 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 13 बार सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है।