जशपुर। लोगो की जान बचाने वाला डॉक्टर ही जब लापरवाही करने लगे , तो मरीज जाये कहाँ ? डॉक्टर की गलतियों के चलते हर साल न जाने कितने लोग अपनी जान गंवाते हैं। हाल ही में जशपुर से भी डॉक्टर की ऐसी ही लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जहां इसी वजह से डेढ़ माह के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी।
दरअसल जशपुर जिले में दोकड़ा थाना के पोखरटोली निवासी नयनसुख राम (34) वर्ष अपनी पत्नी के साथ बेटे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे। जहाँ अस्पताल का मुख्य गेट बंद था, इतना ही नहीं , अस्पताल के डॉ. J.R. उरांव को भी न जाने किस बात की जल्दी थी की उन्होंने बीमार मासूम को देखने तक की ज़हमत नही उठाई और जनाब बाइक लेकर निकल पड़े , जिसके बाद मासूम ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है , मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है , और आरोपी डॉक्टर पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग भी की है। ग्रामीणों का कहना है की जब तक डॉक्टर को सज़ा नहीं मिल जाती , वह बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।