सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 8 लाख, 5 लाख और 1 लाख के नक्सली शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर आईईडी ब्लास्ट करना, हत्या, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग, लूट, आगजनी और रोड खोदना जैसे अपराध दर्ज हैं। इन नक्सलियों ने किया सरेंडर 1. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में बोड्डू व्यंकटेश उर्फ राजू, निवासी एर्राबोर क्षेत्र,2. उंडाम सन्ना निवासी जगरगुंडा जगरगुंडा एलजीएस कमांडर इनामी 500000, 3. मडकाम सोनी निवासी क्रिस्टल क्षेत्र प्लाटून नंबर 12 सदस्य गंगालूर एरिया कमेटी इनामी एक लाख, 4. सन्ना मरकाम निवासी तोंगपाल क्षेत्र ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम सदस्य पीएम 5. पोडियम देवा निवासी चिंता गुफा क्षेत्र मिलिशिया डिप्टी कमांडर दुलोड़ आरपीसी शासन-प्रशासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सली संगठन छोड़कर इन्होंने आत्मसमर्पण किया है। आज का दिन इसलिए बहुत खास है क्योंकि 15 अगस्त को नक्सलियों काला दिवस के रूप में मनाते हैं और ये सभी लोग आज स्वतंत्रता दिवस के दिन पर आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ गये हैं।