दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत को आधुनिकता की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए समग्र बुनियादी ढाँचे के विकास को एक नई दिशा देने की आवश्यकता है और राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी। 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना पर 100 लाख करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगा। इसके लिए विभिन्न सेक्टर्स के करीब 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश के समग्र बुनियादी ढाँचे के विकास को एक नई दिशा देने की जरूरत है। ये जरूरत पूरी होगी राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना से। इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान की जा चुकी है। ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा।’